
एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका नाम दुर्गा, दुर्गा ऐसी स्त्रियों की सच्ची कहानी जिन्होंने अपने जीवन के संघर्षो से ऊपर उठकर कुछ ऐसा किया हैं जिसने केवल स्त्रीशक्ति दुर्गा को सिद्ध किया हैं, बल्कि औरो के जीवन को भी संवारा हैं, सतत आ रही कई सारी प्रविष्टियों के मध्य हमने कुछ का चयन कर प्रकाशित करने का निर्णय लिया हैं। इन सभी प्रविष्टियों में से सर्वश्रेष्ठ को हम पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
उन्ही चुनिंदा सच्ची जीवन कहानियों में से एक दुर्गा ‘शोभा’ की कहानी आज यहाँ प्रस्तुत हैं उन्हीके शब्दों में।